फाइल फोटो
न्यूज़ डेस्क। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो गया । शरद यादव ने दिल्ली स्थित अपने आवास में एक कार्यक्रम आयोजित कर इसकी घोषणा की। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर शरद यादव ने कहा कि ये एक नई शुरुआत है। 'ये विलय व्यापक एकता के लिए पहला कदम है। इसमे हमने अपनी पहल कर दी है,पूरे देश के विपक्ष तो एक होकर ही बीजेपी को हराया जा सकता है।' पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय होना इस बात को बताता है कि ये वक्त की मांग। अभी हमारा ध्यान विपक्ष को एकजुट करना है। उसके बाद हम इसके उपर विचार किया जाएगा कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा'
बताते चले शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल का गठन मई 2018 में किया था। हालांकि, स्थापना के बाद से ही इस दल ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है। साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी खुद शरद यादव ने RJD के टिकट पर मधेपुरा से लड़ा था और हार गए थे।