मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चल रहे नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को थाना क्षेत्र के कविलासा निवासी रामकिशुन मुखिया को पुलिस ने नामांकन के तुरंत बाद गिरफ्तार करने की कोशिश की। समर्थकों के जबरदस्त विरोध के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। समर्थकों ने वारंटी श्री मुखिया को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया और घर ले गए। पुलिस देखती रह गई।उक्त बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वह कांड संख्या 57/ 1999 का वारंटी अभियुक्त है। उनपर मारपीट का आरोप है। रामशरण मुखिया के आवेदन पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह मुखिया अभ्यर्थी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ निकल रहे थे। उसी समय वारंट की पर्ची दिखाकर गिरफ्तार उन्हें गिरफ्तार किया गया। समर्थकों के जबरदस्त विरोध के कारण उन्हें तत्काल छोड़ना पड़ा।