नाैसा पंचायत के पूर्व मुखिया मिथलेश सिंह,जिस ने अपने कार्य काल में हर समुदाय का इंसाफ के साथ काम किया।करबला में पड़ने वाले रास्ते के लिए अपनी जमीन तक दे डाली,साथ ही गरीबों को इंदिरा आवास भी बड़ी संख्या में बनवाए। एक मैरिज हॉल बनवा कर अपने क्षेत्र के लोगों को दिया है जिसमें गरीब लड़के-लड़कियों की बहुत ही कम रकम में शादी हॉल मुहैया कराया जाता है। अगर कोई बहुत ही गरीब परिवार है और उसके घर शादी है तो उसकी आर्थिक मदद भी पूर्व मुखिया मिथलेश सिंह द्वारा किया जाता है। हर सामाजिक कार्य में पूर्व मुखिया जी हमेशा नौशा की जनता के साथ खड़े रहते है जिस कारण यहां की जनता इनको फिर एक बार जिताना चाहती है।
चुनाव में इनका मुख्य मुद्दा पानी,नाला निकासी, शिक्षा आदि रहेगा।
फिलहाल वर्तमान महिला मुखिया डांगी द्वारा भेद भाव चरम सीमा पर रहा गरीब बस्तियों और मुस्लिम क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किए जाने के कारण पंचायत की जनता के आग्रह पर पुनः मुखिया की उम्मीदवार बड़ी बहू नॉमिनेशन करेंगी।मकसद गरीबों की सेवा और सम्मान के लिए जनता के स्नेह प्यार से विजय होना है।ईश्वर की कृपा से बहुत दौलत है,अब सेवा और सम्मान के लिए जीना चाहता है खानदान।खानदान का सभी सदस्य काफी शिक्षित और बड़े पोस्ट पर कार्यरत हैं।