मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिनतक ग्राम पंचायत, पंसस व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों पर कुल 1533 अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन के पर्चे भरे, जिसमें 749 महिला व 784 पुरुष शामिल हैं। इसमें मुखिया के 114, सरपंच के 80, पंचायत समिति सदस्य के 120, वार्ड सदस्य के 859 व ग्राम कचहरी पंच के 360 नामांकन शामिल हैं।
बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मेडिकल टीम की तैनाती भी की गई थी। बुधवार को मुखिया पद पर बेलाही पंचायत से संजू देवी, डलोखर से विमला देवी, सविता कुमारी, कुमरखत पश्चिमी से बबिता देवी, कुमरखत पूर्वी से राहुल मंडल, गिधवास अजय कुमार साह, पंसस पद पर डलोखर से रामचन्द्र ठाकुर, बेलाही से हरिनारायण पासवान, सिधपकला से मनोज कुमार यादव, सरपंच पद पर बेलाही से शुभकला देवी आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन शांतिपूर्ण रहा।