SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
वित्तीय वर्ष 2019 - 20 तथा 2020 - 21 के मूल आय - व्ययक एवं 2020 - 21 और 2021- 2022 के पुनरीक्षित आय - व्यय के स्वीकृति पर इस विशेष बैठक में विचार करने का एजेंडा तय होने के कारण बैठक के हंगामेदार होने की आशंका अभी से हीं व्यक्त की जा रही है ।
फारबिसगंज नप के मुख्य पार्षद के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी ने उपरोक्त बैठक की सूचना निकाली है । कई वार्ड पार्षदों ने नाम नहीं छापने की शर्त्त पर बताया कि पिछले दो वर्षों से बगैर बजट पारित हुए ही मनमाने ढंग से राशि की जमकर लूट खसोट हुई है ।
निवर्तमान नप मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के विरूद्ध लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में इसी बजट के पारित नही होने और करीब 96 लाख रुपये के समायोजन व विसंगतियों की बात प्रमुख रूप से उठायी जाती रही थी । अब देखना है की उक्त पैसा का समायोजन कैसे किया जाता है ?