Header Ads Widget

दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक



अररिया, SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA 

अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीसीएलआर सलीम अख्तर, नगर थाना प्रभारी आदित्य कुमार, विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्ष, शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. 

बैठक में एसडीओ ने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावा पूजा के दौरान शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस लगातार गश्त करेगी. इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि पूजा पंडालों में हर हाल में भीड़ नियंत्रण के लिये जरूरी इंतजाम किये जाने चाहिये. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है लिहाजा इसे लेकर विशेष सतर्कता रखने की जरूरत है. पूजा पंडालों में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाना जरूरी है. 



साथ ही पूजा समिति को सैनिटाइजर सहित अन्य इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन 15 अक्टूबर को किया जायेगा. इसके लिये विशेष रूट का निर्धारण किया गया. प्रतिमा विसर्जन के लिये अनुमंडल प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा. 

उन्होंने पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर आम लोगों से उचित सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान अफवाहों को नजरअंदाज करें. मौके पर सद्भावना समिति के अध्यक्ष मो मोहसिन, पूर्व उपमुख्य पार्षद गौतम साह सहित अन्य मौजूद थे.