अररिया/जोकीहाट (ज्ञान मिश्रा) की रिपोर्ट
24.5.21 को जोकीहाट थाना क्षेत्र में चकई के पास ट्रेक्टर ट्राली मक्का लोड को लूट लिए गए थे लेकिन जोकीहाट थाना प्रभारी एसडीपीओ के नेतृत्व में ट्रेक्टर ट्राली 156 बोरा मक्का बरामद कर लिया था किंतु अपराधी पकड़ से बाहर थे किन्तु पुलिस ने ट्रेक्टर ड्राईवर के मोबाइल सहित अपराधी को कर लिया गिरफ्तार,इस घटना में शनिचरा उर्फ इकराम,एवं शाहनवाज पे जलाल को लूटी मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार