Header Ads Widget

अररिया SDPO पुष्कर कुमार ने दी जानकारी बीते दिन मक्के लोड ट्रेक्टर ट्राली प्रकरण का किया पर्दाफाश अपराधी हुए गिरफ्तार


 

अररिया/जोकीहाट (ज्ञान मिश्रा) की रिपोर्ट

24.5.21 को जोकीहाट थाना क्षेत्र में चकई के पास ट्रेक्टर ट्राली मक्का लोड को लूट लिए गए थे लेकिन जोकीहाट थाना प्रभारी एसडीपीओ के नेतृत्व में ट्रेक्टर ट्राली 156 बोरा मक्का बरामद कर लिया था किंतु अपराधी पकड़ से बाहर थे किन्तु पुलिस ने ट्रेक्टर ड्राईवर के मोबाइल सहित अपराधी को कर लिया गिरफ्तार,इस घटना में शनिचरा उर्फ इकराम,एवं शाहनवाज पे जलाल को लूटी मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार