अररिया जिला ज्ञान मिश्रा
अररिया के चातर गांव में विकास भगत जी के निवास पर आज से शुभारंभ हुए नए डाकघर(Post Office) का उद्घाटन भाजपा सांसद प्रदीप सिंह द्वारा किया गया । इस दौरान भाजपा में जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, सुधीर भगत नवीन यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने सांसद को साधुवाद दिया ।