Header Ads Widget

राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने मधुबनी हत्या काण्ड पर सुशासन सरकार पर जमकर प्रहार किया ।

अररिया से ज्ञान मिश्रा

राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ने मधुबनी नरसंहार पर साफ साफ कहा नीतीश की सरकार लाचार है गूंडे मवालियों की चल रही सरकार  है जिलाध्यक्ष ने कहा की हत्या के 4 दिन बाद तक बिहार सरकार का कोई नुमाइंदा मृतकों के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा जहां की 5 लोगों की सामूहिक हत्या हो गई वह कोई भी वरी पुलिस अधिकारी तक नहीं पहुंचा यह बता रहा कि राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है जब तक तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे तब तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई थी जब नेता प्रतिपक्ष ने आवाज उठाई तो 8 घँटे में हत्यारे गिरफ्तार हो गए

सुरेश पासवान ने कहा घटना भाजपा कोटे से बिहार सरकार के मंत्री एक झा जी के द्वारा रावण सेना को संरक्षण दिया जा रहा था ऐसा स्पष्ट हो गया है लेकिन नीतीश कुमार को साहस नही हो रहा कि निष्पक्ष जांच के लिए जांच पूरी होनेतक के लिए मंत्री जी को मंत्रिमंडल से बाहर कर पाएं।