Header Ads Widget

पालीगंज के खिरिमोड़ गाँव में महावीर क्रिकेट क्लब खानपुर के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन हुआ


पालीगंज खिरिमोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत खानपुरा टाड़ी पर मैच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उम्मीदवार मिथिलेश कुमार फिता काटकर उद्घाटन किए मैच शुभारंभ गौसगंज बनाम सिगोड़ी के बीच खेला गया जिसमें गौसगंज पहले खेलकर 10 औभर में 80 रन बनाया जिसमें दीपक कुमार 33 रन बनाए सिगोड़ी के तरफ से फैजल तीन विकेट चटकाए जवाब में सिगोड़ी 10 विकेट पर 46 रन ही बना पाए जिसमें गौसगंज के तरफ से दीपक कुमार 5 विकेट और अजूबा 4 विकेट लिया मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार बने और गौसगंज इस मुकाबला को 34 रन से विजय प्राप्त किया इस टूर्नामेंट में पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा खानपुरा तारनपुर मुखिया जय कुमार प्रसाद एवं समस्त खानपुरा ग्रामवासी मौजूद थे।