Header Ads Widget

ग्रामीन कार्य विभाग के कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता के मनमानी के खिलाफ किया बैठक


बैठक में मौजूद पालीगंज ग्रामीण कार्य विभाग के कर्मचारी

नीतिश कुशवाहा की रिपोर्ट..

पालीगंज/ शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता के मनमानी के खिलाफ कर्मचारियों ने स्थानीय कार्यालय में बैठक किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पालीगंज स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार सिंह के ऊपर मनमानी करने का आरोप लगा एक बैठक किया। बैठक के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि कार्यपालक अभियंता कभी कभार ही पालीगंज कार्यालय पहुंचते है। किसी किसी माह में तो एक भी दिन नही आते है। यहां तक कि उन्होंने अपने खास दो कर्मचारियों को पटना स्थित आवास पर बुलाकर ही कार्यालय का काम निपटाते है।

 मौके पर उनलोगों ने बताया कि कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार सिंह, कैशियर रामेश्वर राम व प्रधान लिपिक राजेश कृष्णन आपस मे तालमेल कर हम कर्मचारियों को ससमय वेतन का भुगतान नही करते है। साथ ही उन कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार पर जघन्य आरोप लगाते हुए बताया कि हम सभी को मानसिक प्रताड़ित भी करते है। जिसकी लिखित शिकायत हम सभी ने ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव तथा अधीक्षण अभियंता को भी सौंपा हूँ। जिसका रिसीविंग हमलोगों के पास है। मौके पर पालीगंज ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे। 

       इस मामले में कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार सिंह ने बताया की मैं कार्य को लेकर पटना में ही ब्यस्त रहता हूं। वही तानाशाह रवैया दिखलाते हुए कहा कि मैं कार्यालय नही जाऊंगा जिसको जहां जाना है जाए चाहे प्रधानमंत्री हो या कही और।