Header Ads Widget

बासोपट्टी में हुई गोलीकांड मामले के एक और अपराधी गिरफ्तार



मधुबनी - बासोपट्टी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत माधिया गांव में बीते 1 मार्च को हुई गोली कांड के मामले में संलिप्त एक और आरोपीत चढा पुलिस के हत्थे। उसे थाना पुलिस ने धर दबोचा.बासोपट्टी थाना प्रभारी इंदल यादव के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि मधीया में रौशन दास को जिस कट्टा से गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था.वह देसी कट्टा जिससे खरीदा गया था.उसे पकड़ने के लिए बासोपट्टी थाना पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी कर रही थी.लेकिन अब उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गांव निवासी राजू महतो के रूप में किया गया है.