Header Ads Widget

बासोपट्टी थाना पुलिस ने एक शराबी को किया गिरफ्तार



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा एक पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि एसआई नर्मदेश्वर सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 19 अप्रैल सोमवार को संध्या गश्ती के लिए पुलिस बल की गाड़ी निकली.उसके बाद जब पुलिस बल गश्ती करते हुए वभंदेई चौक पर पहुंचे तो देखा गया कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बीच सड़क पर हो हंगामा कर रहे था.जिसे देख एसआई नर्मदेश्वर सिंह ने पुलिस बल के जवानों के सहयोग से उस शराबी को पकड़ लिया. बतादें की पियक्कड़ की पहचान कर लिया गया है.पियक्कड़ की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बुंदेलखंड गांव निवासी राम अवतार पासवान के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.