Header Ads Widget

जानकी नगर एसएसबी के द्वारा 135 लीटर शराब जब्त किया गया सभी जब्त किए गए शराब व बाइक को बासोपट्टी थाना पुलिस के हवाले किया गया



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट।

जानकी नगर एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 135 लीटर शराब के साथ 3 बाइक साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.एसएसबी कैंप 48 वीं के मुख्य आरक्षी लालधारी यादव के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.जिसमें बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी लगा दिया गया.कुछ देर बाद में देखा गया कि नेपाल के तरफ से इंडिया की ओर 3 मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति अा रहे थे.जिसे देख एसएसबी के द्वारा उसे आवाज देकर रोकने का प्रयास किया लेकिन वे भागने लगे.साथ ही एसएसबी के जवानो ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ने लगे और उसे पकड़ने का प्रयास किया. जिसमें से दो मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति भागने में कामयाब रहे.हालाकि दो बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहे.साथ ही 3 बाइक ,135 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कोरियाहि गांव निवासी उपेन्द्र यादव के रूप में किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपराधी के विरूद्ध हमेशा ही सख्ती के साथ करवाई करती रही है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.