Header Ads Widget

किसान को बंधक बना गेंहू का फसल काटा, प्राथमिकी दर्ज


फोटो:- खेत मे नष्ट किया गया गेंहू की फसल।

नीतिश कुशवाहा की रिपोर्ट...

पालीगंज/ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव के बाहर खेत मे हथियारबंद अपराधियो द्वारा किसान को बंधक बनाकर मंगलवार की रात गेंहू की फसल काटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी प्राथमिकी बुधवार को पीड़ित किसान ने ख़िरीमोड थाने में दर्ज कराया है।

    प्राथमिकी के अनुसार ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के खानपुरा गांव निवासी बासुदेव सिंह के पुत्र जयकुमार शर्मा बुधवार को शाम खाना खाकर गेंहू की रखवाली करने गांव से बाहर खेत पर चल गया। जहां वह खेत के मेड पर बैठा था कि हथियारबंद अपराधियो ने उसे घेर लिया व बंधक बना लिया। वही अपराधियो ने किसान को धमकाया की मुझे गेंहू काटने दो तुम चुप चाप बैठे रहो। यदि शोरगुल किया तो तेरी हत्या कर दूंगा। किसान डर से सहमकर बैठा रहा व अपराधी गेंहू काटकर ले गया। वही बुधवार को पीड़ित किसान ने ख़िरीमोड थाने पहुंचकर गांव के ही सिद्धनाथ शर्मा सहित छह नामजद व चार अज्ञात लोगो के खिलाफ बंधक बना खेत से गेंहू काटने की प्राथमिकी दर्ज कराया।

 इस मामले में ख़िरीमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा कराए गए प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।