Header Ads Widget

गुवारीडीह में ग्रामीणों के सर्च अभियान में कई तरह के पुरावशेष बरामद




नवगछिया - बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर गांव के दियारा इलाके गुवारीडीह में अविनाश कुमार चौधरी द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में शुक्रवार को कोसी तट से कई तरह के पुरावशेषों को सुरक्षित किया गया है. इस कार्य में अन्य ग्रामीण युवकों की भी भागीदारी थी.