मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट। मधुबनी - लदनियां । लदनियां प्रखंड के पंचायतों में आवास योजना अबतक अधूरे है उसको एक अभियान के तहत 15 दिनों में पूर्ण करें। साथ ही राशि उठाने के बाद भी वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2019-20 का आवास योजना पूर्ण नहीं करवाने वाले लाभुकों को चिन्हित कर राशि वसूलने का प्रतिवेदन दें ताकि अग्रतर करवाई की जा सके।
उक्त बातें सामुदायिक प्रशिक्षण भवन लदनियां के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक करते हुए बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कही।इन्होंने कहा कि 15 दिनों में एक अभियान के तहत अधूरे आवास को पूर्ण करवाई जाए। ताकि समय पर योजना को पूर्ण की जा सके। बैठक में मौजूद सभी ग्रामीण आवास सहायकों को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि वैसे लाभुकों की सूची दो दिनों में उपलब्ध करवाए जो अबतक राशि लेने के बाद भी आवास पूर्ण नहीं किया हो। उनसे राशि वसूलने की करवाई करने का निर्देश आवास पर्वेक्षक आशुतोष कुमार को दिया।
बीडीओ ने बैठक में स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ग्रामीण आवास सहायक अपने अपने प्रतिनियुक्त पंचायत में दो दिनों तक अभियान के तहत कार्य करते हुए उपयोगिता देंगे। ताकि कार्य की प्रगति का आकलन की जा सके।
विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में आवास दिए गए थे। जिसमें । वही 2019-20 में आवास स्वीकृत किया गया। जिसमें प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त और तृतीय किस्त महज लाभुकों को दी गई है। जिनको अविलम्ब पूर्ण करवाने का निर्देश बीडीओ ने दिया।इस मौके पर आवास लेखा सहायक, आवास सहायक उमेश कुमार,नागेंद्र कुमार, समेत सभी सहायक उपस्थित थे।