Header Ads Widget

अनामिक भाव से कार्य करते हैं अभविप कार्यकर्ता - सुग्रीव


नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई की संगठनात्मक बैठक का आयोजन क्रेडल पारामेडिकल नवगछिया में शुक्रवार को किया गया. बैठक में मुख्य रूप अभाविप बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव जी उपस्थित रहे. बैठक से पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रांत संगठन मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बैठक में संगठनात्मक चर्चा की गई. प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ता अनामिक भाव से कार्य करते हैं, नवगछिया इकाई का कार्य सराहनीय है. अभाविप कार्यकर्ताओं को समाज में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अलग पहचान बनानी है, आप सबों को ऐसा कार्यकर्ता बनना है कि सामने वाले देखकर कहे हमे भी इनके जैसा बनना है. बैठक में अभाविप के नगर उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, बिंदेश्वरी सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा, भागलपुर नगर विस्तारक सूर्यानंद, जिला संयोजक पंकज यादव , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह, राहुल शर्मा , अभाविप के कृष्ण कुमार, पूजा चौधरी, विश्वास वैभव, कोमल राज, मेघा कुमारी, मानस, अविश, अनुज चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.