पटना। रोटरी ऐवम रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा आज दिनांक 25 मई 2025 को खाजेकला घाट, पटना सिटी में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से लगाया गया, जिसमें 125 से अधिक मॉर्निंग वॉकर्स ने भाग लिया। शिविर में प्रतिभागियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं *वजन* की जांच की गई, साथ ही उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया।
रोटरी व रोट्रैक्ट क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की यह पहल भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है। वहीं चेयरमैन राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने बताया की आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में लोग अक्सर अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा कर देते हैं। ऐसे में इस तरह के शिविर समाज को न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि समय रहते संभावित बीमारियों की पहचान कर उन्हें रोकने में भी सहायक होते हैं।
पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर प्रीत ने बताया कि इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि रोटरी और रोट्रेक्ट समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहे हैं। भविष्य में भी रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी इसी तरह समाजहित में कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में रोटरी पटना सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रो बिनोद मिश्रा, सचिव विष्णु झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष रव्यांशु प्रीत, पूर्व अध्यक्ष रो रवि शंकर प्रीत, रो बिजय कुमार यादव, रो शिशिर कुमार, रो कृष्ण कुमार यादव, रो अमित आनंद, रो बिमल प्रकाश, रो कवि सैनी, रो राजदीप मेहता, रो सविता प्रीत, रो विजय कुमार, सुजीत कसेरा, पिंकु कुमार, शत्रुघ्न कुमार, रोट्रेक्ट पटना सिटी के अध्यक्ष रो विशाल कुमार आर्य, आगामी सत्र के अध्यक्ष सह संयोजक रो राहुल राज सिंह, रो मनजीत राज, रो शुभांगिनी गुप्ता, रो हर्ष राज, धीरज कुमार, रवि कुमार,हर्षिता रस्तोगी, हरि ओम दिनकर, विक्की साह सहित कई गरिमामयी सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।