Header Ads Widget

पटना के बॉयज हॉस्टल में पकड़ी गई 50 लाख से अधिक मूल्य की सरकारी दवाएं।



न्यूज़ डेस्क। पटना के खजांची रोड स्थित बीएम दास रोड में अभि अंजू निकेतन बॉयज हॉस्टल के पार्किंग से पीरबहोर थाना की पुलिस को 50 लाख से अधिक मूल्य की सरकारी दवाएं मिली हैं। जिस पर "बिहार गवर्नमेंट सप्लाई" और "नॉट फॉर सेल" लिखा है । यह सभी दवाएं 70 से अधिक कार्टून और बोरे में छुपाकर पार्किंग एरिया में रखी गई थी।

दरअसल पीरबहोर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बी एम दास रोड स्थित अभि अंजू निकेतन बॉयज हॉस्टल में शराब पार्टी चल रही है, पुलिस ने जब इस हॉस्टल में छापा मारा तो पुलिस को देख कर वहां मौजूद सभी लोग फरार हो गए इसके बाद पुलिस वहां जब जांच पड़ताल करने लगी तो दंग रह गई, यहां पार्किंग एरिया में 70 कार्टूनों से अधिक में सरकारी दवाइयां छुपा कर रखी गई थी।

पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबिह उल हक़ ने बताया पुरे मामले की सूचना हम लोगों ने ड्रग डिपार्टमेंट को फोन के माध्यम से दे दी है,आगे की कार्रवाई विभाग से आने वाली रिपोर्ट के बाद की जाएगी।