न्यूज़ डेस्क। बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसे हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में सुशांत सिंह राजपूत के 5 परिजनों शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बिहार के लखीसराय जिले में मंगलवार सुबह एक एसयूवी के ट्रक से टकरा जाने से सुशांत सिंह राजपूत के 5 दूर के रिश्तेदारों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
घटना में चार अन्य घायल हो गए। टक्कर की चपेट में आने से एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि ट्रक चालक और हेल्पर भागने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा भंदरा गांव के लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद चालक समेत एक ही परिवार के 10 लोग सूमो गोल्ड वाहन से वापस गांव लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में भीषण सड़क हादसे हो गया। समें गीता देवी के पति लालजीत सिंह, बड़ा बेटा अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह, छोटा बेटा रामचंद्र सिंह, बेटी बेवी देवी, भांजी अनिता देवी एवं चालक प्रीतम कुमार की मौके पर मौत हो गई।