फोटो कैप्शन : विजेता टीम के कप्तान को शील्ड प्रदान करते मंगरावं के नवनिर्वाचित मुखिया वकील कुमार व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत मंगरांव स्थित योगी बाबा ग्राउंड में स्थानीय हैप्पी क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय वाॅली बाॅल टूर्नामेंट का अयोजन किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल में भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड अंतर्गत करथ-1 और राजपुर के लोहराडीह की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें करथ-1 की टीम 2-1 से जीती। विजेता टीम के कप्तान रोहित, उपविजेता के कप्तान बजरंगी कुमार को आयोजकों व अतिथियों द्वारा कप प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता व उपविजेता टीम के अलावा स्थानीय तुर्कनिगहा, महाराजगंज, काराकाट के देवपड़सर, डेहरी आन सोन, दाऊदनगर और करथ-2 की टीमें शामिल हैं। रेफरी की भूमिका झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशेर आलम ने निभाई। सेकेंड रेफरी परवेज आलम थे।
इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगरावं पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वकील कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, नवनिर्वाचित सरपंच मोतीलाल साह, समाजसेवी जितेंद्र कुमार उर्फ भाई जी, बिरेंद्र सिंह, पंकज साह, वार्ड सदस्य अशोक मेहता, पंच उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर क्लब के पदाधिकारी व सदस्य विकास सिंह, कुश कुमार, सत्येंद्र कुमार, धीरेन्द्र, अमरेंदर, हर्षिकेष, एके खान,सुषांत कुमार, पंकज कुमार, राकेश, विकास शर्मा, राकेश कुमार, चंदन कुमार और संजय कुमार इत्यादि उपस्थित थे।