फोटो कैप्शन : नगर स्थित पीएचसी परिसर से टीकाकरण अभियान के लिए प्रस्थान को तैयार स्वास्थ्य कर्मी
सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज नगर समेत प्रखंड क्षेत्र में सोलह से सत्ताईस नवंबर तक चलने वाले कोविड 19 टीकाकरण को ले हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत मंगलवार से पीएचसी में तैनात सभी 23 एएनएम के द्वारा प्रखण्ड एवं नगर के विभिन्न पंचायतों के गांव एवं वार्डों के घर घर दस्तक देकर टिकाकरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सभी एएनएम अपनी टीम के साथ हर घर दस्तक देने पहुंची और लोगों को जागरूक कर उन्हें कोविड से बचाव के लिए टीका से होने वाले लाभ को बताते हुए बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया। किया। अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टीका कर्मी सभी घरों में जाकर लोगों प्रेरित करने के बाद टिकाकरण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एएनएम के लिए 125 लोगों को टिकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण अभियान 17 नबम्बर से एक दिन के अंतराल पर किया जाएगा।