मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड में राशि उठाव के बाद भी सैकड़ों इन्दिरा आवास अधूरा पड़ा है। संबंधित लोगों को महीनों पूर्व नोटिस दी गई थी। बावजूद इसके योगिया समेत अन्य गांवों के लाभुकों ने भवन को पूर्ण नहीं किया। मिली शिकायत के आधार पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने मंगलवार से इसकी स्थलीय जांच योगिया गांव से शुरू की है।
उन्होंने लाभुकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि मकान बनाइये या सरकार का पैसा वापस कीजिए, अन्यथा ऐसे लाभुकों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस करना होगा, जो इसकी मजबूतरी होगी। स्थलीय जांच शुरू होने से लाभुकों में हड़कंप मचा है।