Header Ads Widget

टीका लेने से अब तक कतराने वाले लोग भी समझाने पर हुए टीकाकरण को राजी



  • टीका लेने से आनाकानी करने वालों को समझाने के लिये घर-घर पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी 
  • टीकाकरण से वंचित बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में गर्भवती व धात्री महिलाओं ने लगाया टीका 

अररिया, 16 नवंबर सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा ।

जिले में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत बेहद उत्साहवर्द्धक रही। 16 से 20 नवंबर के बीच संचालित इस अभियान के पहले दिन 51 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण संभव हो सका। अभियान के क्रम में 21, 932 लोगों का टीका का पहला व 32, 919 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया. अभियान के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच सहित स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मियों ने अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंडवार पर्याप्त संख्या में दो सदस्यीय मोबाइल वैक्सीनेशन दल का गठन किया गया था। प्रखंडवार 04 से 05 रिफ्यूजल रिस्पोंस टीम गठित किये गये थे। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अन्य कर्मियों को शामिल किया गया था। 



टीकाकरण दल घर-घर पहुंच कर वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में दिन भर जुटा रहा। वहीं किसी जगह टीका लेने से इंकार करने की सूचना पर रिफ्यूजल रिस्पोंस टीम तत्काल पहुंच कर लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे रही। 

अधिकारियों ने समझा कर लोगों को टीकाकरण के लिये किया राजी : 

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंडवार संचालित अभियान की निगरानी व अनुश्रवण के लिये वरीय स्वास्थ्य अधिकारी बहाल किये गये थे। प्रखंड स्तर पर स्थानीय बीडीओ को अभियान की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया था। वहीं जिलाधिकारी अभियान से जुड़ी तमाम गतिविधिवयों पर नजर बनाये थे। इस दौरान यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ सहित अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि भी क्षेत्र में लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में जुटे थे। अररिया प्रखंड के कम आच्छादन वाले इलाकों में एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, एमओआईसी डॉ जावेद अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। वहीं सीडीओ डॉ वाईपी सिंह पीएचसी के अधिकारियों के साथ भरगामा प्रखंड में सक्रिय थे। इसी तरह वीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार रानीगंज रेफरल अस्तपाल के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिये राजी करने के प्रयास में लगे थे। अभियान के क्रम में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय थे। एमओआईसी डॉ आशुतोष भी लगातार घर-घर लोगों से संपर्क करते हुए वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में जुटे थे। उसी तरह जोकीहाट, पलासी, सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड में भी हर घर दस्तक अभियान के सफल संचालन के प्रयास में स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी बेहद सक्रिय रहे। इस दौरान आशा, जीविका, टोला सेवक, विकास मित्र सहित अन्य भी टीकाककरण को लेकर लोगों को उत्प्रेरित करने संबंधी गतिविधियों में दिन भर जुटे रहे। 

लक्ष्य प्राप्ति तक हर संभव प्रयास रहेगा जारी : 

सिविल सर्जन ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के क्रम में घर-घर जाकर वंचितों का टीकाकरण किया जाना है। अभियान के पहले दिन जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन बेहद सफल साबित हुआ। प्रथम चरण में 16 से 20 नवंबर तक हर घर दस्तक अभियान का संचालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर कुछ एक इलाकों में लोगों के मन में अब भी झिझक बरकरार है। सामूहिक तौर पर हम इसे दूर करने की कोशिशों में जुटे हैं। जल्द ही जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति का भरोसा उन्होंने जताया।



सन ऑफ सीमांचल की तरफ से प्रेस दिवस पर हार्दिक बधाई