Header Ads Widget

सीपीआई के संस्थापक की मनाई गई पुण्य तिथि


सीपीआई के जिला सचिव ब्रजमोहन सिंह सभा को संबोधित करते हुए व अन्य

सासाराम | जिला संवाददाता 
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंर्तगत अमियावर गांव में शाहाबाद प्रक्षेत्र में सीपीआई के संस्थापक एवं नासरीगंज के प्रथम प्रखंड प्रमुख का० रामजी प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्य तिथि मनाई गई। अध्यक्षता सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने की। पार्टी के जिला सचिव ब्रजमोहन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता ने जीवन भर गरीब-गुर्बों व अकलियतों के समर्थन में संघर्ष किया और सामंतवादी विचार धारा के खिलाफ लड़ते रहे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की निजीकरण की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकारी संपदा व संस्थानों को काॅरपोरेट के हाथों में जाने से आम जनता, मजदूर-किसानों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। जिला सचिव ने कहा कि निजीकरण से अर्थ की प्रवाह पूंजीपतियों की तरफ हो जाती है। और आम लोगों को मिलने वाली सुविधाएं कम व मंहगी हो जाती हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत दिवंगत नेता‌ के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की ग ई। मौके पर सीपीआई के जिला कार्यकारिणी सदस्य ‌अयोध्या प्रसाद सिंह व धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य मदन किशोर सिन्हा, दिवंगत नेता के पुत्र एवं पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश पांडेय व सूरज प्रसाद, राकेश रंजन चौधरी, महेश चौधरी, सगीर अंसारी और संतोष कुमार चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।