SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
पूर्णिया में कोरोना मरीजों का सेवा करते हुए शहीद हुए डॉक्टर स्वर्गीय कुमार विक्रम सिंह जो कि पूर्णिया के प्रसिद्ध डॉक्टर एसपी सिंह के पुत्र थे आज मैनकाइंड फार्मा द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर कुमार विक्रम सिंह की पत्नी डॉ शिवानी सिंह को पांच लाख की सहायता सह सम्मान राशि दी गई ।
उक्त मौके पर मैनकाइंड के प्रतिनिधि मदन कुमार सिंह, राजू रंजन कुमार, आशुतोष कुमार,सुशील कुमार राय, राणा गौतम सिंह,सुजीत कुमार एवं संजीत कुमार के द्वारा पांच लाख की राशि का चेक स्वर्गीय डॉक्टर कुमार विक्रम सिंह की पत्नी डॉ शिवानी सिंह को उनके आवास पर जाकर गया ।
मैनकाइंड फार्मा कंपनी की तरफ से यह राशि कोरोना के मरीजों की सेवा करते हुए शहीद हुए फ्रंटलाइन वॉरियर्स के परिजनों को दी जाती है उक्त मौके पर पूर्णिया के प्रसिद्ध डॉक्टर व स्वर्गीय डॉक्टर कुमार विक्रम सिंह के पिता डॉक्टर एसपी सिंह मौजूद थे उन्होंने कहा कि मैनकाइंड फार्मा जिस प्रकार कोरोना में शहीद हुए फ्रंटलाइन वॉरियर डॉक्टर ,पुलिसकर्मी, दवा विक्रेता व अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स को यह सम्मान दे रही है वह वाकई काबिले तारीफ है मैनकाइंड फार्मा की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।