Header Ads Widget

जिले में शत- प्रतिशत टीकाकरण के लिये हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क की है जरूरत जिलाधिकारी - रविवार को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता को ले डीएम ने दिया जरूरी आदेश -कम आच्छादन वाले प्रखंड के चिह्नित पंचायतों में हर घर दस्तक अभियान का होगा संचालन



अररिया,  13 नवंबर सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा 

जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को विशेष बैठक आयोजित की गयी। इसमें रविवार को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के सफल संचालन को लेकर विस्तृत रणनीति पर विचार किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने हर घर दस्तक अभियान के तहत 15 से 20 नवंबर के बीच  पायलट प्रोजेक्ट संचालित करने का निर्देश दिया। 

हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क की है जरूरत : 

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि टीकाकरण मामले में कम उपलब्धि वाले प्रखंडों में हर घर दस्तक अभियान का संचालन किया जाये। चिह्नित प्रखंड के कम आच्छादन वाले पंचायतों में संचालित पायलट प्रोजेक्ट के तहत इन पंचायतों में आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका व एक चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। दो से तीन पंचायत में में एक मेडिकल ऑफिसर चिह्नित किये जायेंगे। जो रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हिस्सा होगा। 



जिलाधिकारी ने कहा कि शतप्रतिशत टीकाकरण के लिये हार्डवर्क के साथ स्मार्ट वर्क करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया जिस दौर पर है वहां हार्डवर्क के साथ स्मार्ट वर्क की भी जरूरत है। ताकि हम शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सकें। 

हर हाल में गर्भवती व धात्री महिलाओं के टीकाकरण करायें सुनिश्चित : 

जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान के क्रम में अधिकारी व कर्मी आम लोगों से बातचीत करेंगे। इसमें टीकाकरण से वंचितों की पहचान करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा। डीएम ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान की सफलता के लिये क्षेत्र के गणमान्य लोगों से अपेक्षित सहयोग हासिल किया जाये। अभियान के क्रम में खासतौर पर गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ वंचित बुजुर्गों के टीकाकरण को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही।   उन्होंने कहा कि अगर पोषक क्षेत्र में कोई  गर्भवती व धात्री महिला टीकाकरण से वंचित रहती है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिकाओं को  माना जायेगा। उन्हें इस बात का प्रमाणपत्र देना है। इसी तरह शेष बचे बुजुर्गों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी विकास मित्र व टोला सेवकों पर सौंपी गयी है। पोषक क्षेत्र में  सभी वृद्ध टीकाकृत हो चुके हैं उन्हें इस बात का लिखित प्रमाणपत्र देना होगा। 

प्रखंडवार होंगे 04-05 रैपिड रिस्पांस टीम : 

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में 04-05 रेपिड रिस्पांस टीम के गठन का निर्देश दिया। सभी टीम में एक मेडिकल ऑफिसर व एक महिला पर्यवेक्षिका शामिल होंगी। रिफ्यूजल वाले इलाकों में लोगों को समझा कर टीकाकरण के लिये राजी करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर अभियान की सफलता में समुचित सहयोग का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर बीडीओ टीकाकरण कार्यक्रम के अगुआ होंगे। अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को अभियान में शामिल करने का निर्देश उन्होंने दिया। 

अभियान के दौरान ड्रेस में होंगे चिकित्सक 

जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान सभी चिकित्सक अपने निर्धारित ड्रेस में स्टेथोस्कोप के साथ ड्यूटी पर तैनात होंगे। ताकि लोगों के बीच विश्वास बहाली की प्रक्रिया को मजबूत किया जा सके। जिलाधिकारी ने  सभी आंगनबा़डी सेविका को 20 नवंबर तक अपने पोषक क्षेत्र में शत-प्रतिशत गर्भवती व धात्री महिलाओं के टीकाकरण संबंधी प्रमाणपत्र महिला सुपरवाइजर के माध्यम से संबंधित सीडीपीओ को सौंपने का निर्देश दिया। हर दिन की उपलब्धि से सीडीपीओ जिलाधिकारी को हर दिन शाम में अवगत करायेंगी।


क्षेत्र संख्या 13 जिला परिषद से रुपम कुमारी पति अजीत झा विजयी घोषित