बिहपुर - सुबह होते ही पूरा बिहपुर प्रखंड सरस्वती वंदना और वैदिक श्लोकों से गूंज उठा था. बिहपुर प्रखंड में करीब 150 जगहों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. देर शाम कई पंडालों में सांस्कृतिक आयोजन भी किये जा रहे हैं. बिहपुर के जमालपुर, मड़वा, झंडापुर, दयालपुर, सोनवर्षा समेत अन्य गांवों में इस अवसर पर कोरोना के निर्देशों का ध्यान रखते हुए कई तरह के आयोजन किये जा रहे हैं.
झांकी में किसान आंदोलन की झलक
प्रखंड के बिहपुर जमालपुर के वार्ड नंबर नौ में किसान आन्दोलन को लेकर सरस्वती पूजा में किसानों की समस्या पर झाकी दिखाई गई है. झांकी में किसान आंदोलन से जुड़े तथ्यों को दर्शाया गया है. यहां पर प्रतिमा स्थापना नवयुवक संध द्वारा किया गया है. जिसमें संघ के सिंटू कुमार, पंचू कुमार, राजीव कुमार सत्यनारायण कुमार की भी भागीदारी है.
नवगछियानवगछिया