Header Ads Widget

पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ प्रशासन मौके पर मौजूद रह कर करवाया चुनाव



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार कीमत रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र के मढ़ीया पंचायत में सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव का मतदान कार्य शुरू हुआ.शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी,बीडीओ मंजू कुमारी कणकण,थाना प्रभारी इंदल यादव,सीओ हर्ष हरि सहित कई अन्य अधिकारियों ने काफी मुस्तैजी दिखाए.मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थीं.प्रशासन मतदान केंद्र के इर्दगिर्द काफी चौकसी रखी.दिनभर प्रशासन की वाहन घूमती रही.बीडीओ मंजू कुमारी कणकण सहित अन्य अधिकारियों ने सुबह से मतदान कार्य तक काफी सजग रही.करीब साढ़े बारह बजे जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी ने बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय परिसर में मतगणना स्थल का जायजा लिया.मतगणना कार्य स्थल पर एसडीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए.सुबह साढ़े छह बजे से मतदान कार्य ससमय शुरू हुई.मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा.नए मतदाताओं ने पहले मतदान फिर जलपान किया.वहीं महिला एवं बुर्जुगों में भी काफी उत्साह दिखा.मालूम हो कि बासोपट्टी प्रखंड के एक मात्र पंचायत मढ़ी या में पैक्स चुनाव हुआ.अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार ने नामांकन कराया था.