मधुबनी - लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
मधुबनी स्थिति डीएनवाई कालेज में सीटेट परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। कोरोना एहतियात व कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में प्रवेश से पहले एक - एक छात्रों की तलाशी ली गई। मास्क व सेनिटाइजर की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई थी। प्रत्येक की
थर्मल स्क्रेनिंग की गई।