Header Ads Widget

महा फेल रहा महागठबंधन का मानव श्रृंखला- जदयू



नवगछिया - नवगछिया संगठन जिला जदयू ने महागठबंधन के मानव श्रृंखला को पूरी तरह फेल करार दिया है. जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट है. बिहार की जनता जानती है कि किसानों और मजदूरों का भला बिहार को लूटने वाले लोग कभी नहीं कर सकते हैं इसलिए क्षेत्र की जनता ऐसे लोगों के साथ कभी खड़ी नहीं हो सकती है. वहीं जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने महागठबंधन के मानव श्रृंखला को महा फेल करार दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग युवाओं और किसानों को भड़का कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं लेकिन बिहार में विपक्ष का सूरज डूब चुका है. क्षेत्र में कहीं भी महागठबंधन के मानव श्रृंखला का माहौल नहीं दिखा.