Header Ads Widget

व्यय प्रेक्षक ने चुनाव में अभ्यर्थियों के खर्च की समीक्षा की

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट

शनिवार को समाहरणालय के मंथन सभागार में राजीव कुमार साहा व्यय प्रेक्षक के अध्यक्षता में सम्पन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन की से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा की गई व्यय की समीक्षात्मक बैठक हुई ।

उन्होंने सभी अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि 10 दिसंबर 2020 तक निर्वाचन कार्यों में किए गए व्यय से संबंधित विवरण पणजी के साथ अनिवार्य रूप से जमा करें ।अभ्यर्थियों द्वारा व्यय पंजी संधारण में होने वाली परेशानी ,शंका और समाधान का विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । 

उनके सभी समस्याओं का समाधान इस बैठक में कर दिया गया। बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि ससमय किए गए व्यय को विवरण पणजी के साथ बय्य कोषांग के पास जमा करना सुनिश्चित करें। 

आज कई पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिसमें विजय कुमार आरजेडी ,रणधीर कुमार सोनी के प्रतिनिधि, गजानंद शाही आदि जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। आज की बैठक में शशिकांत, वरीय कोषागार पदाधिकारी ,अमित कुमार वरीय उप समाहर्ता साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।