Header Ads Widget

विश्व मृदा दिवस पर किसान प्रशिक्षण सह बीज वितरण

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

विश्व मृदा दिवस पर शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र अरियरी में किसान प्रशिक्षण सह बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बाबत कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल ने बताया कि जिले के लगभग एक सौ किसानों को मिट्टी के नमूनों की जांच , अच्छी मिट्टी तैयार करने, उर्वरकों के उपयोग , मिट्टी के स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी गई। 

उन्होंने कहा कि अधिक और उन्नत उपज के लिए स्वस्थ मिट्टी का होना जरूरी है। जिस तरह मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए विटामिन , खनिज लवण इत्यादि जरूरी है। इसी तरह उन्नत खेती और अधिक उपज के लिए मिट्टी का स्वस्थ होना जरूरी है। फसल की उपज के लिए मिट्टी का बीज के अनुकूल होना जरूरी है। 

इस लिए फसल की बीजों की बुवाई के पहले मिट्टी के नमूनों की जांच जरूरी है। उधर इस अवर पर जिले के करं डे थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमुरी गांव के किसानों के बीच पचास एकड़ भूमि में गेहूं के प्रत्यक्षण बीज की बुवाई हेतु गेहूं बीज का वितरण किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कृषि वैज्ञानिक डॉ डी एन पांडेय और संगीता कुमारी भी उपस्थित थीं।