भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु ने मंगलवार के भारत बंद को राजनीति से प्रेरित बताया है उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार नरम रुख अपनाकर 9 दिसंबर को किसानों के साथ बैठक कर रही है तो 8 दिसंबर को बंद बुलाना अनावश्यक और असंगत है।
जो कानून लंबी चर्चा के बाद संसद से पारित होकर अस्तित्व में आया उसे सीधे रद्द करने की जिद भारत की जनता,संसद और लोकतंत्र का अपमान है। आज का भारत बंद पूरी तरह फलॉप रहा ।लोग आमदिनों की तरह अपने कार्य में लगे रहे साथ ही जन जीवन भी व्यस्त रहा ।
वही फारबिसगंज में कांग्रेस और वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्ती बाजार बंद कराने पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है इस तरह की हरकत करना दुर्भाग्यपूर्ण है ।प्रशासन को इस पर संज्ञान लेकर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।