Header Ads Widget

विपक्ष द्वारा निर्धारित बन्दी पूर्णतः विफल- आलोक भगत पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा


अररिया से ज्ञान मिश्रा कि रिपोर्ट:

विपक्ष द्वारा आहूत भारत बंद सिवाय ड्रामा के और कुछ भी नहीं, जिन्होंने किसानों के लिए कभी कुछ किया ही नहीं एवं जिनका कृषि से कोई मतलब नहीं वे आज अपने स्वार्थ से भोले भाले किसानों को बरगला कर अपनी राजनीति चमकाने का कार्य कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा लागू कृषि बिल को वापस लेने के राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस द्वारा आज भारत बन्द को अररिया जिले के आम जनता और व्यापारियों ने सिरे से नकार दिया।

कुछुछ छपास सेल्फी छाप यूपीए के नेता कुछ पल के लिए नजर आए। बाजार आम दिनों के तरह सुचारू रूप से चलता रहा।

                     नए कृषि सुधार कानूनों से आएगी किसानों के जीवन में समृद्धि!‬ उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत ने बताया
‪विघटनकारी और अराजकतावादी ताकतों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से बचें, सच जानें और देश भर के किसानों को इनके एजेंडे से सतर्क करें।‬