Header Ads Widget

हरलाखी के नंदलाल महावीर प्लस टू गंगौर के प्रांगण में पहुंचे सीएम एनडीए के पक्ष में संबोधन कर जनसमर्थन मांगा



हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
प्रखंड के नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय गंगौर के प्रांगन में एनडीए प्रत्याशी सुधांशु शेखर के पक्ष में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित कर जनसमर्थन मांगा.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मिथिला के साथ हमेशा से हमारा भावनात्मक सबंध रहा है.हमने समाज के सभी वर्गों के लिये कार्य किया है. जितना काम किया वह कम है क्या. 2005 से पहले राज्य की क्या स्थिति थी यह आप लोगों से बेहतर कौन जान सकता है.

हर ओर अपराध ही अपराध थी,हत्या, लूटपाट,अपहरण जैसी अराजकता का माहौल था,जिसे हमने बदलने का कार्य किया है.साथ ही उन्होंने कहा कि सुशासन का ही परिणाम है कि आज बिहार अपराध के मामले में देश में 23 वेन पायदान पर है. सड़क,पूल, पुलिया बनवाया, पोशाक राशि,साइकल और छात्रवृति योजना चलाकर राज्य के बिगड़े शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है. 

पहले राज्य में नौवें कक्षा में महज एक लाख 70 हजार लड़कियां ही स्कूल आती थी जो अब लड़कों के बराबर तक पहुंच गई है. महिला आरक्षण देकर हमने महिलाओं को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. जीविका समूह के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख महिलाएं प्रतिष्ठित हुईं.मोदी जी की सहयोग से हमने विकास के कई काम किये हैं.

मेडिकल कॉलेज के साथ उसमें नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कराने का कार्य किया गया है, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू कर छात्रों को पढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया है,कौशल विकास केंद्र के माध्यम से 10 लाख युवकों की प्रतिभा को निखारने कार्य किया है.पीएम के सहयोग से घर-घर में शौचालय, नल का जल,बिजली और हर गली में पक्की नाली निर्माण कराकर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है.

अब इस बार मौका देंगे तो बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.सीएम ने यह भी कहा कि पहले पूरे राज्य में महज 7 सौ मेगावाट बिजली खपत हो रही थी जो इन दिनों 6 हजार मेगावाट तक पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि तब लालटेन का जमाना था लेकिन घर-घर में बिजली पहुंच चुकी है इसलिए अब लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है.

अगली बार मौका मिला तो हर गांव में सोलर लाइट लगवाया जाएगा. 24 हजार करोड़ की जल जीवन हरियाली योजना चल रही है.अब गांव से लेकर शहर तक को साफ और स्वच्छ बनाने का कार्य किया जायेगा.सीएम ने बिना किसी के नाम लिए कहा कि कुछ लोग अपने परिवार तक ही सीमित रहते हैं लेकिन मेरे लिए तो पूरा बिहार ही मेरा परिवार है और पूरे बिहार के लिए कार्य करना मेरा कर्तव्य है. 

इसिलीए इस बार 7 नवंबर को सभी लोग कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा को जिताकर विधानसभा पहुंचाने का कार्य करें.

कार्यक्रम को जल संसाधन मंत्री संजय झा व पूर्व एमएलसी ललन श्राफ के द्वारा संबोधित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह संचालन जदयु प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने किया.

मौके पर जदयु जिलाध्यक्ष अब्दुल कयुम,देवेन्द्र प्रसाद यादव,युगल किशोर यादव, वीरेन्द्र प्रतिहस्त,रनवीर सिंह,विनिता देवी,अनिल भारती,तनवीर सिंह, मो आलम,संजीव झा समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताएं मौजूद थे.