Header Ads Widget

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का हुआ मतदान, शाम 6:00 बजे तक 54.05 प्रतिशत हुआ मतदान


न्यूज़ डेस्क। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया 94 सीटों के लिए हुए चुनाव को भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है दरअसल इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम बॉक्स में बंद हो गई इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव भाजपा के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भारतीय जनता पार्टी के ही अरुण कुमार सिन्हा जैसे नेता शामिल हैं।


दूसरे चरण के मतदान में पटना में कोरोना संक्रमण के कारण वोटिंग थोड़ी कम हुई फिर भी पटना में 46.57 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर 57.08 प्रतिशत, भागलपुर 51.80 प्रतिशत, दरभंगा 52.40 प्रतिशत, सिवान 48.47 प्रतिशत, समस्तीपुर 53.69 प्रतिशत, बेगूसराय 57.13 प्रतिशत, सारण 50.81 प्रतिशत वैशाली 51.93 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण 59.99 प्रतिशत, सीतामढ़ी 52.90 प्रतिशत, शिवहर 53.50 प्रतिशत, गोपालगंज 57.08 प्रतिशत, खगड़िया 54.05 प्रतिशत, मधुबनी 42.90 प्रतिशत, राजनगर 41.97 प्रतिशत, झंझारपुर 45.60 प्रतिशत, फुलपरास 41.50 प्रतिशत रही।

कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों के अनुपालन के संबंध सभी एहतियाती कदम उठाए गए हर बूथ पर थर्मल स्कैनिंग एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी लोग भी मास्क लगा कर ही अपना वोट देते दिखे। सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी इस समूचे दूसरे चरण के मतदान में 41362 सेट ईवीएम एवं वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया।


नौजवानों से जब आरएन न्यूज़ ने बात की और पूछा आप इस बार किस मुद्दे को लेकर अपना वोट देंगे तो अधिकतर नौजवानों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ी वजह बताई वहीं दूसरी और बहुत से लोग नीतीश सरकार के कार्यकाल से संतुष्ट दिखे और वह फिर से नीतीश कुमार को ही अपना मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं।