बाबूबरही से ललित /मधुबनी से अशीष की रिपोर्ट । विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर इन दिनों जगदीश नंदन उच्च विद्यालय का प्रांगण चुनावी जंग का मैदान बन चुका है। यहां एक के बाद एक विशाल रैली को संबोधित कर अपने उम्मीदवारों के समर्थन में बिहार के बड़े बड़े दीगज्ज नेता पहुंच रहें है।
मंगलवार को पहुंचे बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के उम्मीदवार मीना कामत के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ ही दिवगंत आत्मा स्वर्गीय माननीय पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्र्धांजलि दिया।
श्री नीतीश कुमार ने कहा हमने बिहार से भय समाप्त कर अपराध को नियंत्रित किया। वहीं उन्होंने कहा जिस हाल में हमें बिहार मिला था। उस बिहार को एनडीए के साथ हमने मिल कर 15 वर्षो में बिहार का चाहोमुखी विकास किया। बिहार में लालटेन का जमाना गया। जब लालटेन का जमाना था तब बिहार में सात सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था।
लेकिन आज हमने सात हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर निश्चित समय में हर घर एवम् हर खेत में बिजली पहुंचाया है।बदलते बिहार का पहचान आज प्रतिएक गांव में गली नली योजना के तहत सड़क बनाया गया है।बिहार में पिछले पंद्रह साल के शासन ने गांव गली में आतंक का माहौल बना दिया था। आज उसी बिहार में लड़कियां, महिलाएं बेखौफ होकर पढ़ाई कर रही।
महिलाएं सड़कों पर निकल नौकरी व व्यवसाय कर अच्छी तरह से गुजर बसर कर रही है। साथ ही कहा कि हमारी सरकार ने बिहार में मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग कॉलेज व महिला आईटीआई कॉलेज खोल कर शिक्षा के क्षेत्र में नया बिहार बनाने का काम किया।अगली बार मुझे मौका मिला तो बिहार में सौर उर्जा विद्युत से लैस कर सभी गांव को रौशनी से जगमगाने का कार्य करेंगे। अब बिहार में थोड़ा बहुत कार्य रह गया है।आगे जंहा सड़क बना रह गया है या भीड़ भाड़ वाला सड़क है वहां सड़क के ऊपर सड़क बनाया जाएगा।
आप सभी के जनसमर्थन ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है। आगे भी आप से आग्रह है कि एनडीए कि 34- बाबूबरही विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती मीना कामत को भारी मतों से से विजय बना कर विकास वाली सरकार को फिर से बिहार मुख्यमंत्री बनाइए। वहीं भाजपा युवा नेता श्री रंधीर खन्ना ने कहा इस चुनाव में वोट कटाव के झांसे में ना आए।इस बार का चुनाव, चुनाव नहीं चुनौती है। इसीलिए मीना कामत के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।
जनसभा का अध्यक्षता लदनियां भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह ने किया। मौके पर संस्कृति शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भारती मेहता, बालेश्वर सिंह भारती, हरी सहनी,वासुदेव कुशवाहा, राजदेव सिंह, काशी सिंह उपस्थित रहें।