न्यूज़ डेस्क। बिहार के सासाराम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना काल के समय की पहली रैली आयोजित की गई । मंच पर दो स्टेज बनाए गए थे। एक पीएम मोदी के लिए और दूसरे अन्य नेताओं के लिए। इस रैली में प्रधानमंत्री ने कहा बिहार के लोग कभी भ्रम नहीं रहते हैं चुनाव से पहले ही उन्होंने अपना स्पष्ट संदेश सुना दिया है। सभी सर्वे रिपोर्ट बता रहे हैं,बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा लोगों में तरह-तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं । बिहार में फिर नीतीश जी की अगुवाई में सरकार बनना जरूरी है । बिहार में भाजपा,जदयू, हम और वीआईपी के गठबंधन की सरकार जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी अंदाज़ से की। बिहार के स्वाभिमानी और मेहनती भाई बहन आप सबे के प्रणाम। अन्नदाता, मेहनतकश, किसान भाई-बहन लोग के इ धान के कटोरा कहल जाये गौरवशाली धरती के हम नमन करत बानी। इस भाषण में प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा उन्होंने कहा जो लोग पहले ही बिहार पर राज कर चुके हैं वह एक बार फिर विकासशील राज्य को लालच की नजरों से देख रहे हैं। बिहार के लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने इसे पीछे धकेला है। वह वही समय था जब बिहार की कानून व्यवस्था काफी बुरी थी।
अपने चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री ने स्व. रघुवंश प्रसाद और स्व. रामविलास पासवान को भी श्रद्धांजलि दी ।उन्होंने कहा बिहार ने हाल ही में अपने दो बेटों को खोया है। जिन्होंने दशकों तक यहां के लोगों की सेवा की थी।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा करते हुए कहा केंद्र की ओर से राशन, सिलेंडर, शौचालय की सुविधा दिया गया। बिहार सरकार के कारोना के दौर में दस हज़ार करोड़ से अधिक खर्च किए हैं। बाहर से आए लोगों की मदद भी की है। हमारी सरकार ने 15 साल में मेडिकल कॉलेज खोले इसमें केंद्र सरकार ने भी काफी सहयोग दिया। बिहार में हमनें अपराध का आंकड़ा कम कर दिया है।