मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
प्रखंड के तेनुआही चौक स्थित राजद कार्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ महागठबंधन के राजद उम्मीदवार प्रो. उमाकांत यादव ने चुनावी रणनीति पर विमर्श किया।
मौके पर जिला पार्षद रामाशीष पासवान, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, राम देव यादव, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, नीतीश कुमार , नवीन कुमार, विनोद कुमार, ओम प्रकाश पासवान, विजय कुमार यादव, मोहम्मद नूरेन, मोहम्मद हाशिम,अमर बहादुर कामत, रुपेश समेत पार्टी के अनेकों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उम्मीदवार प्रो. यादव ने लोगों से गांव - गांव जाकर घर के प्रत्येक सदस्य से सम्पर्क साधने का सफल प्रयास करें। लोगों को माननीय तेजस्वी यादव एवं पार्टी के घोषणापत्र को बताने तथा वोट देने की प्रार्थना करें। जिप सदस्य श्री पासवान ने कहा कि वर्तमान सरकार से लोग ऊब चुके। यही कारण है कि परिवर्तन की लहर सहज ही दिख जाती है।