पटना। दिनांक 28.06.2025 को प्रयास संस्था के द्वारा कविता पाठ का आयोजन प्रयास रंग अड्डा, लेमन ट्री होटल के सामने, एग्जिबिशन रोड,पटना पर किया गया। पढ़ी गई सारी कविताएं मिथिलेश सिंह द्वारा लिखित है, जिसे मंच पर पहली बार मिथिलेश सिंह ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया है।
जिसमें श्रृंगार, हास्य, व्यंग्य, गंभीर आदि कविताओं का पाठ किया गया। जिसे तमाम श्रोताओं, रंगकर्मियों ने अपने तालियों से खूब समर्थन दिया। इस गोष्ठी में श्रोता दर्शक के रूप में जाने माने रंग अभिनेता/निर्देशक श्री विनीत झा, अरविन्द कुमार सिंह (रामधारी सिंह दिनकर पौत्र), चित्रकार वीरेन्द्र कुमार सिंह, फिल्म निर्देशक रितेश परमार, रास राज, मुन्ना सिंह, अभिनेत्री रूपा सिंह, उदय, रजनी, विनोद, रामेश्वर, दीपक आनंद आदि रंगकर्मी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.