Header Ads Widget

हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर नवरात्रि को ले बना भक्ति का माहौल

मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गावों में माता का कपाट खुलते ही श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.लोगों ने दोनों हाथों को जोड़ कर अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए मां दुर्गा का पुजा अर्चना किया.इससे पहले गुरुवार की शाम बेलन्योती का रस्म पुरा किया गया.जिसको लेकर हरसुवार गांव के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

सभी ग्रामीनों एवं श्रदालुओं के द्वारा गाजे- बाजे के साथ जुलूस निकालकर जय माता दी की जयकारे लगाते हुए बेलन्योती की रस्म पूरा किया गया.पुजा कमिटी के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत झा,कोषाध्यक्ष दिपककुमार झा,सचीव आनंदजी झा,शिक्षक मनोज कुमार झा,धीरज ठाकुर, सुमित राम,मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता के अनुसार हमलोगों ने बधार में एक बेल वृक्ष के पास पहुंचे जहां पंडित और आचार्यों के द्वारा मंत्रोचार के साथ विधिवत पुजा किया गया.

इसके बाद वहीं मां दुर्गा को निमंत्रण दिया गया.और आज सुबह बेलतोरी के बाद मां का कपाट खुलने के साथ भी श्रदालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां पुरे ग्रामीणों के सहयोग से विगत 29 वर्षों से मां दुर्गा का पुजा होती आ रही है.