रथ दुर्गा पूजा समिति ओबरा
आज दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन पूजा पंडालों में श्रद्धालु सपरिवार पूजा करने आ रहे हैं और मां दुर्गा की पूजा कर रहे हैं।
ओबरा में श्री काली पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल सजाया गया है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन रहा है, जिसे देखने आसपास के गांवों से श्रद्धालु आ रहे हैं और पूजा कर रहे हैं, इस अवसर पर श्री काली पूजा समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जयसवाल, उपाध्यक्ष नंटू जायसवाल, एवं सदस्य अमित नाग, बीरु नाग, मनी गुप्ता, अपने श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैैं।
वहीं दूसरी तरफ रख दुर्गा मंदिर के पास भी भव्य पंडाल सजाए गए हैं, जो काफी आकर्षक लग रहा है एवं श्रद्धालु यहां आ करपूजा अर्चना कर रहे हैं।
ओबरा में ही दुर्गा पूजा समिति की ओर से भी भव्य पंडाल सजाया गया है, जिसे देखने श्रद्धालु आ रहे हैं।मोहम्मद वसीम अकरम RN NEWS , ओबरा