Header Ads Widget

5 लाख 76 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला को लेकर खिरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज



मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव में लाखों रुपये का धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.इस संबंध में राम कुमार साह ने ग्रामीण युगल किशोर शुक्ल समेत उनके ही परिवार के मनोज शुक्ल,रंजना देवी,मनोरमा देवी,रामलला शुक्ल,केशव कुमार समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हमने युगल किशोर शुक्ल से बीस कठा जमीन के लिए दो किस्तों में कुल 5 लाख 76 हजार रुपये दे दिए हुए हैं. पैसा देने के बाद विगत तीन जनवरी को निबंधन कार्यालय जयनगर गए जहां सभी कागजात कार्यालय में जमा करवाने के बाद युगल किशोर बहाना बनाकर वहां से भाग गए.

इस बीच जब मेरे पिता उनसे कहने गया कि अब समय बनाकर जमीन का रजिस्ट्री कर दो तो सभी नामजद लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट किया.मारपीट के क्रम में सोना का मंगल सूत्र एवं जेब से रुपये भी छीन लिया और धमकी देते हुए कहा कि ना तो रजिस्ट्री करेंगे,और ना पैसा लौटाएंगे. 

यदि केस मुकदमा किया तो जान से भी मार देंगे.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.