पटना, 4 नवम्बर 2025: जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना द्वारा आज एक अनोखी और जन-जागरूकता से भरपूर पहल — “आओ. देखो. सीखो.” का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्तन स्व-परीक्षण (Self-Breast Examination) के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके सही तरीके सिखाना है, ताकि स्तन कैंसर की पहचान शुरुआती चरण में ही हो सके।
कार्यक्रम का आयोजन विद्युत भवन-III के 5वें तल पर किया गया, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से हुई। इस अवसर पर श्री राम अनुग्रह नारायण सिंह (जीएम, एचआर एवं एडमिन, बीएसपीएचसीएल, पटना), श्रीमती संगीता प्रसाद (जीएम, फाइनेंस, बीएसपीएचसीएल, पटना), डॉ. रवि शंकर सिंह (मेडिकल डायरेक्टर, मेदांता पटना) और डॉ. निहारिका रॉय (सीनियर कंसल्टेंट, ब्रेस्ट सर्विसेज, मेदांता कैंसर इंस्टीट्यूट, पटना) उपस्थित रहे।
डॉ. रवि शंकर सिंह ने कहा, “मेदांता का उद्देश्य केवल इलाज देना नहीं, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए शिक्षित करना है। ‘आओ. देखो. सीखो.’ जैसी पहलें समाज में जागरूकता बढ़ाने और रोग की शुरुआती पहचान के माध्यम से जीवन बचाने की दिशा में बड़ा कदम हैं।”
ख़बर से सम्बन्धित वीडियो देखें 👆
डॉ. निहारिका रॉय ने बताया, “स्तन स्व-जांच एक सरल प्रक्रिया है, जिसे हर महिला को हर महीने अपने स्वास्थ्य की आदत के रूप में अपनाना चाहिए। प्रारंभिक पहचान से न केवल उपचार आसान होता है बल्कि रोग पूरी तरह ठीक होने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है।”
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने मेदांता की इस पहल की सराहना की और इसे समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम बताया।
कार्यक्रम के तहत 4 और 5 नवम्बर 2025 को सुबह 11:00 बजे से स्व-जांच प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञों की टीम द्वारा सिम्युलेटर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मेदांता की यह पहल स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने, शुरुआती पहचान को प्रोत्साहित करने और महिलाओं को आत्मविश्वास से अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित करती है।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.