मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। प्रखंड क्षेत्र के हाट परसा गांव निवासी राम नरेश मंडल के द्वारा मारपीट करने को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरा पत्नी सुमारी देवी धान का फसल देखने गई थी.जहां गांव के पारा व्यापारी लालबाबू नादाफ करीब एक दर्जन पारा को खेत में छोड़ रखा था और सभी पारा धान की फसल को खा रहे थे. जब मेरे पत्नी ने मना किया तो गाली गलौज करने लगा.
इसके बाद मेरे पत्नी घर चली आई.इसके कुछ ही देर बाद लालबाबू नादाफ के तीन पुत्र जहीर,साहिद एवं जाहिद लाठी,तलवार एवं पिस्तौल लेकर मेरे घर में घुसकर मेरे पत्नी के गर्दन में पिस्तौल सटा दिया और सभी मिलकर मुझे और मेरे पत्नी, पुत्र एवं पुत्रवधु के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया.
मारपीट के क्रम में मंगल सूत्र और बक्सा को तोड़ कर रुपया सब भी लूट कर भाग गए.इसके बाद ग्रामीणों ने हमलोगों को पीएचसी उमगांव में भर्ती कराया जहां हमलोगों का ईलाज हुई.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.