न्यूज़ डेस्क। विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के जनता दल यूनाइटेड के साथ चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी चिराग पासवान का यह सही कदम बताया है। लोजपा अब इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है जहां जदयू के प्रत्याशी होंगे। इस खबर से लोजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इस ख़बर के आते ही लोजपा कार्यालय में भारी संख्या में उम्मीदवार अपना अपना बायोडाटा जमा करने में लग गए हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही माहौल पार्टी दफ्तर में देखा गया,जहां उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ पार्टी ऑफिस में अपना बायोडाटा जमा करते दिखे।
पार्टी कार्यालय में मौजूद नेता लोगों ने आर एन न्यूज को बताया कि लोजपा-भाजपा के साथ गठबंधन को तैयार है, अगर चुनाव के बाद जरूरत हुई तो लोजपा और भाजपा मिलकर सरकार बना लेगी। पार्टी अध्यक्ष के अनुसार बिहार में जदयू से अलग होकर 153 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इतनी सीट होने के कारण ही आज बायोडाटा जमा करने के लिए इतनी भीड़ हो रही है।
फिलहाल रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के कारण संसदीय दल की बैठक को भी टाल दिया गया है कुछ जानकारों की मानें तो बिहार में चुनाव भाजपा और जदयू 50-50 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और लोजपा को इससे अलग रखा गया है।