शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
नामाकन के छठे दिन मंगलवार को जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरा। जबकि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने मंगलवार को नामांकन दाखिल नहीं किया है। शेखपुरा विधानसभा से अभी तक मात्र एक नामांकन जदयू के ओर से विधायक रंधीर कुमार सोनी ने भरा है। हालाकि नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर में लोगो की भारी भीड़ लगी रही।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बरबीघा के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि दीपक कुमार शर्मा और राकेश रंजन ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किया है। प्रथम चरण में जिला में होने वाले दोनों विधानसभा शेखपुरा और बरबीघा में 28 अक्टूबर को मतदान निर्धारित है। नामांकन कार्य 08 अक्टूबर तक जारी रहेगा। नामांकन पत्र की जाँच 09 तारीख को की जाएगी।
12 तारीख तक प्रत्यासी नाम वापस ले सकते है। दोनों विधानसभा के लिए मतगणना का काम पूरे बिहार के साथ 10 नवम्वर को निर्धारित है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को शुभ दिन नहीं मानते हुए कई उम्मीदवार ने नामांकन कार्य को बुधवार के लिए टाल रखा है। बड़ी संख्या में प्रत्यासी और उसके समर्थक वकालतखाना में अधिवक्ता के सहयोग से कागजात बनाने में लगे रहे।
प्रत्यासी के साथ बाई संख्या में उनके समर्थको की भीड़ भी समाहरणालय परिसर में लगी देखी गयी। लोगो की गहमागहमी के बीच सुरक्षा बलों को लगातार सक्रिय रहना पड़ रहा था। गौरतलब है कि दोनों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन का काम जिला मुख्यालय में ही सम्पादित किया जा रहा है। शेखपुरा विधानसभा के लिए एसडीओ और बरबीघा विधानसभा के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर समाहरणालय में पुख्ता इंतजाम किया गया है। नामंकन केंद्र पर कोविड 19 के कारण स्वास्थ्य टीम भी तैनात किया गया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.