Header Ads Widget

बाहुबली युवा नेता पप्पू देव का चुनाव लड़ना तय परबत्ता विधानसभा या फिर थाना बिहपुर विधान सभा क्षेत्र से



परबत्ता/भागलपुर :
बिहार के बाहुबली युवा नेता पप्पू देव का चुनाव लडना तय परबत्ता विधानसभा या फिर थाना बिहपुर विधान सभा । पप्पू देव ने बताया कि दोनों विधानसभा के आम जनमानस में भारी आक्रोश है वर्तमान प्रतिनिधि को लेकर, जनता परिवर्तन के मूड में हैं ओर ऐसे में उन्हें पप्पू देव ही विकल्प हैं । 

श्री देव ने बताया कि आम जनता के लिये कृतसंकल्पित है उनके हर दुखों एवं सुख को बांटना उनका एकमात्र संकल्प है ।।साथ ही सरकार के हर विकास कार्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता हैं मेरे । 

बोलता सीमांचल के संवाददाता ने जब संपर्क साधा बाहुबली युवा नेता पप्पू देव से कि किस दल से विधानसभा पहुंचने की तैयारी की शुरुआत कर रहे हैं तो बताया बहुत जल्द ही साफ हो जाएंगा कि किस दल से चुनाव लडेंगे इतना मान लीजये कि जनता के दिल पर राज करने वाले को दल से कोई प्रभाव पडता ।